नई दिल्ली,18 दिसंबर (युआईटीवी)- संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले की जाँच में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा (स्पेशल सेल) की 6 टीमें हरियाणा,कर्नाटक,उत्तर प्रदेश,पश्चिम बंगाल, राजस्थान और महाराष्ट्र में है। जिसकी जानकारी सोमवार को एक आधिकारिक सूत्र ने दी है।
सूत्रों ने बताया कि आरोपियों सागर शर्मा,मनोरंजन डी के डिजिटल फुटप्रिंट,व्हाट्सएप चैट और बैंक विवरण को दिल्ली पुलिस की कई टीमें स्कैन कर जानकारी प्राप्त करने में लगे हुए हैं। महाराष्ट्र के लातूर निवासी अमोल शिंदे,हरियाणा के जिंद निवासी नीलम,पश्चिम बंगाल निवासी ललित झा और राजस्थान निवासी महेश कुमावत को संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किया गया है।
घटना के सिलसिले में शहर के स्पेशल सेल कार्यालयों में सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना 13 दिसंबर को हुई। इस घटना के मास्टरमाइंड में से एक और मुख्य आरोपी ललित झा हैं। ललित झा पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और पेशे से शिक्षक हैं। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी ललित झा ने महत्वपूर्ण जानकारी दी।
घटना से संबंधित एक आपत्तिजनक वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर करने की बात को मुख्य आरोपी ललित झा ने स्वीकार की है। न्यूज़ एजेंसी को सूत्रों ने फोन पर बताया कि मुख्य आरोपी ललित झा ने वीडियो तो साझा किया ही साथ ही सक्रिय रूप से इसके आगे प्रसार को भी प्रोत्साहित किया।