नई दिल्ली,16 अगस्त (युआईटीवी)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके द्वारा राष्ट्र निर्माण में दिया गया योगदान अद्वितीय रहा है। 16 अगस्त, 2018 को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था और आज अटल जी की छठी पुण्यतिथि है। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में स्थित ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुँचे।
‘सदैव अटल’ स्मारक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने की तस्वीर को शेयर करते हुए कहा, अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि।
Tributes to Atal Ji on his Punya Tithi.
He is remembered by countless people for his unparalleled contribution to nation building. He devoted his entire life towards ensuring that our fellow citizens lead a better quality of life. We will keep working to fulfill his vision for… pic.twitter.com/MfGUl9WUTy
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2024
उन्हें अनगिनत लोग राष्ट्र निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान के लिए याद करते हैं। उन्होंने अपने साथी नागरिकों को बेहतर गुणवत्ता वाला जीवन प्रदान करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। भारत को लेकर जो भी उनके विजन थे,उसे पूरा करने के लिए हम लगातार काम करते रहेंगे। ‘सदैव अटल’ पर आज सुबह उन्हें अन्य विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।
नये भारत के निर्माता, सुशासन के आदर्श प्रतिमान, हम सबके प्रिय, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ!
अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। एक सशक्त और समृद्ध भारत के… pic.twitter.com/2uGGSv70qW
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 16, 2024
बता दें कि, शुक्रवार सुबह को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर पुष्पांजलि कार्यक्रम एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। भाजपा के दिग्गज नेता रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर आयोजित प्रार्थना सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,लोकसभा स्पीकर ओम बिरला,राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा,मनोहर लाल खट्टर,पीयूष गोयल,गिरिराज सिंह,अनुप्रिया पटेल,जीतन राम मांझी,विनोद तावड़े, जयंत चौधरी,संजय झा,राधा मोहन दास अग्रवाल,दुष्यंत गौतम,अरुण सिंह इत्यादि नेता शामिल हुए और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य और दामाद रंजन भट्टाचार्य ने भी ‘सदैव अटल ” पर पहुँचकर अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
