नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (युआईटीवी)- महानवमी के शुभ अवसर पर पूरे देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुभकामनाएँ दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए देशवासियों को संकल्प सिद्धि का आशीर्वाद देने की प्रार्थना करते हुए कहा कि, ” नवरात्रि की महानवमी माँ सिद्धिदात्री की उपासना का दिन है। माँ सिद्धिदात्री को सिद्धि और मोक्षदायिनी माँ कहा जाता है। देवी माँ से प्रार्थना है कि वे सभी देशवासियों को संकल्प की सिद्धि का आशीर्वाद दें।”
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी देशवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, ” आप सभी देशवासियों को महानवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। सभी पर माता रानी अपनी कृपा बनाये रखें। जय माता दी!”
देशवासियों के सुख-सौभाग्य और समृद्धि की प्रार्थना करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर आकर लिखा कि, ” सिद्ध गन्धर्व यक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि। सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी। शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर समस्त देशवासियों के सुख-सौभाग्य और समृद्धि के लिए जगत जननी माता से प्रार्थना करता हूँ। सभी के संकल्प को माँ सिद्धिदात्री पूर्ण करें। आप सभी को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ । जय माता दी!”

