प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में ‘ध्यान साधना’ जारी

नई दिल्ली,31 मई (युआईटीवी)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर ‘ध्यान साधना’ शुक्रवार को जारी रही। उन्होंने ध्यान साधना गुरुवार 30 मई शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर शुरू किया था और यह 1 जून की शाम तक चलेगा। जहाँ स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था,उसी शिला पर बैठकर पीएम मोदी ध्यान कर रहे हैं। पीएम मोदी अपने 45 घंटे के ध्यान के दौरान ध्यान कक्ष में ही रहेंगे और मौनव्रत करेंगे। प्रधानमंत्री ध्यान साधना के दौरान तरल (लिक्विड ) आहार जैसे-नारियल पानी और अंगूर के जूस का सेवन करेंगे।

पीएम मोदी की ध्यान साधना की जो वीडियो सामने आई है,उसमें वे विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडप हॉल में ध्यान में लीन दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले,कन्याकुमारी के संगम पर उन्होंने सुबह-सुबह पूजा की। करीब ढाई महीने के चुनाव प्रचार के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को कन्याकुमारी पहुँचे ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुँचकर शाम को कन्याकुमारी देवी मंदिर में पूजा की। उन्होंने तिरुवल्लुवर, रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा देवी और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं के सामने प्रार्थना करने के बाद मेमोरियल हॉल गए। कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री मोदी 1 जून तक रहेंगे,जिसे देखते हुए जिले में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है।

जानकारी के अनुसार,सुरक्षा-व्यवस्था के लिए 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और कड़ी निगरानी के लिए सुरक्षा एजेंसियाँ भी हैं। समुद्र तट को प्रधानमंत्री की मौजूदगी के कारण पर्यटकों के लिए शनिवार तक बंद रहेगा और निजी नौकाएँ भी यहाँ नहीं चलाई जाएँगी। भाजपा ने अपने नेताओं से कहा है कि वहाँ अधिक भीड़ इकट्ठा नहीं हो।

पीएम मोदी ने 16 मार्च से 30 मई के बीच लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 75 दिन में 206 जनसभाएँ,रोड शो तथा 80 साक्षात्कार दिए। हर दिन उन्होंने औसतन करीब तीन सार्वजनिक कार्यक्रम किए। भीषण गर्मी में उन्होंने 150 घंटे बिताए और मीडिया के एक हजार से अधिक सवालों के जवाब दिए।

पीएम मोदी ने 2019 के लोकसभा के नतीजों से पहले केदारनाथ की गुफा में जाकर ध्यान लगाया था। अब पीएम मोदी 2024 के नतीजों से पहले स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान साधना में लगे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *