3rd ODI England win toss

पुणे वनडे : इंग्लैंड का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला

पुणे, 28 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के खिलाफ हो रहे तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने पिछले मैच में भारत को हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी थी। दोनों टीमें इस निर्णायक मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी।

इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए टॉम करेन की जगह मार्क वुड को टीम में शामिल किया है। भारत ने भी टीम में एक परविर्तन किया है और उसने कुलदीप यादव की जगह टी नटराजन को अंतिम एकादश में जगह दी है।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है :

इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिंविग्स्टोन, मोइन अली, सैम करेन, आदिल राशिद, रीस टोप्ले और मार्क वुड।

भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और टी नटराजन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *