रहकीम कोर्नवाल ने 77 गेंदों पर नाबाद 205 रन ठोके

अटलांटा, 6 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- वेस्ट इंडीज के आलराउंडर रहकीम कोर्नवाल ने अमेरिका में एक टी20 टूर्नामेंट में मात्र 77 गेंदों में नाबाद 205 रन ठोक डाले जिसमें 22 छक्के और 17 चौके शामिल थे।

अटलांटा ओपन टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अटलांटा फायर की तरफ से खेलते हुए कोर्नवाल ने अपने दोहरे शतक से अपनी टीम को 172 रन से जीत दिलाई।

जाने माने आंकड़ेबाज मोहनदास मेनन ने गुरूवार सुबह यह खबर ट्वीट की। उन्होंने लिखा, “वेस्ट इंडीज के रहकीम कोर्नवाल ने मात्र 77 गेंदों पर नाबाद 205 (स्ट्राइक रेट 266.23) ठोके ,जिसमें 22 छक्के और 17 चौके शामिल थे। विजेता टीम को 75,000 डॉलर उपलब्ध हैं।”

कोर्नवाल के नाबाद 205 रन के अलावा स्टीवन टेलर ने 53 और समी असलम ने नाबाद 53 रन बनाये। अटलांटा फायर ने 20 ओवर में 326 रन बनाये जिसके जवाब में स्क्वायर डाइव आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *