Police arrested the accused of raping a minor, was blackmailing by making a video.

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 30 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा-2 पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने क्यामपुर निवासी अजय को नट मढैया गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया। 17 जनवरी को पीड़िता की मां ने बीटा 2 कोतवाली में तहरीर दी थी। इसमें उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने मेरी नाबालिग बेटी को स्कूल छोड़ने के बहाने बहला-फुसलाकर वीडियो बनाया और फिर समाज में बदनामी का डर दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद भी आरोपी पीड़िता का पीछा करता था और चुप रहने के लिए जान से मारने की धमकी देता था।

बीटा 2 थाना प्रभारी के मुताबिक क्यामपुर निवासी आरोपी अजय को रविवार को नट मड़ैया गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *