नयी दिल्ली, 28 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| अमेरिकी डॉलर की तुलना में रूबल में आयी 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के कारण रूस ने अपने प्रमुख ब्याज दर में दोगुनी से अधिक वृद्धि कर दी है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर को 9.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया है ताकि रूबल में आयी तेज गिरावट के प्रभाव को कम किया जा सके।
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पश्चिमी देशों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाये हैं।
इस दबाव के बीच अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल के पार चले गये।