नई दिल्ली, 13 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी जी. साथियान पोलेंड सुपरलीगा में अपने प्रदर्शन से उत्साहित हैं और उनका कहना है कि इससे उनका टोक्यो ओलंपिक को लेकर भरोसा बढ़ेगा। पोलेंड टेबल टेनिस लीग में साथियान ने जारोस्लाव का प्रतिनिधित्व किया था और नौ मैच जीते थे। उनकी टीम ने इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था।
गत रविवार को खेले गए उनके आखिरी लीग मैच में सातियान ने गासिना आंद्रेज के खिलाफ 3-1 से जीत हासिल की थी।
साथियान ने आईएएनएस से कहा, “पोलेंड लीग मेरे कौशल को बढ़ावा देने के लिए बड़ा अवसर था। कोरोना वायरस के कारण यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हमें कुछ अच्छे टूर्नामेंटों में खेलने मिलेगा या नहीं। ओलंपिक की तैयारियों को देखते हुए मैच अभ्यास काफी जरूरी है।”
पिछले महीने दोहा में हुए एशिया क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में साथियान ने पुरुष एकल वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया था।