Security of Badrinath Dham has now been approved by ITBP's 2 companies.

बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा का जिम्मा अब आईटीबीपी की 2 कंपनी के पास

देहरादून, 21 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा अब केंद्रीय सुरक्षा बल आइटीबीपी करेगा। अभी तक राज्य पुलिस इसकी सुरक्षा देखती थी। उत्तराखंड सरकार की ओर से केंद्र गृह मंत्रालय को भेजे गए अनुरोध पर केंद्र ने मंजूरी देते हुए दो कम्पनी आईटीबीपी की तैनाती की मंजूरी दे दी है। राज्य में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। इसकी अहम वजह सुरक्षा के साथ धाम के निकट मास्टरप्लान के तहत शुरू होने वाले कामकाज को भी माना जा रहा है।

विशेष सचिव गृह रिदिम अग्रवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है की केंद्र से आईटीबीपी तैनात करने की अनुमति मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *