नई दिल्ली, 30 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)- डबल ट्रैप शूटिंग के विश्व चैंपियन अंकुर मित्तल और विश्व चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक विजेता अंजुम मुद्गिल के नाम की सिफारिश राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए की गई है।
इन दोनों निशानेबाजों के नाम पिछले साल भी इस पुरस्कार के लिए भेजे गए थे।
अंकुर और अंजुम ने 2018 विश्व चैंपियनशिप में पदक जीते थे। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरआई) ने महिला 10 मीटर एयर राइफल में विश्व की नंबर-1 निशानेबाज एलावेनिल वलारिवान, पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में विश्व के नंबर-1 अभिषेक वर्मा और 50 मीटर पिस्टल विश्व चैंपियन ओम प्रकाश मिथेरवाल के नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजे गए हैं।
हालांकि, एनआरएआई ने इस साल द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए किसी के भी नाम की सिफारिश नहीं की है।