मुंबई, 28 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)| ‘नागिन’ और ‘खीच मेरी फोटो’ जैसे गानों के लिए मशहूर सिंगर आकाशा सिंह बतौर कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस 15’ में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आकाशा की टीम के एक सूत्र ने आईएएनएस को इस खबर की पुष्टि की और कहा कि वे शो में एंट्री करने के लिए उत्सुक हैं।
विवादित रियलिटी शो के 15वें सीजन को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं।
‘बिग बॉस’ 15 साल में पहली बार ‘बिग बॉस ओटीटी’ के साथ डिजिटल हुआ। इसकी मेजबानी फिल्म निमार्ता करण जौहर ने की थी।