उत्तराखंड में बर्फबारी व हिमस्खलन की चेतावनी

देहरादून/उत्तरकाशी, 25 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)| उत्तराखंड में बर्फबारी व हिमस्खलन पर चेतावनी के बाद गौमुख ट्रैक पर रोक लगाई गई है। सरकार की अलर्ट मोड पर आ गई है। पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने ट्रैक पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। उत्तराखंड के इस जिले में किसी भी पर्यटक को साहसिक खेल, या फिर ट्रैकिंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उत्तरकाशी जिले में अधिक बर्फबारी व हिमस्खलन की चेतावनी को देखते हुए गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन उत्तरकाशी के गौमुख ट्रैक को अगले एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है। गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक रंगनाथ पांडेय ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं। कहा कि मौसम अनुकूल रहने पर पर्यटकों को गोमुख की ओर जाने दिया जाएगा।

गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक रंगनाथ पांडेय ने बताया कि रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) चंडीगढ़ ने उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। इसमें अगले कुछ दिनों में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर अधिक बर्फबारी व हिमस्खलन की चेतावनी दी है।

इसको ध्यान में रखते हुए गोमुख ट्रैक पर एक सप्ताह के आवाजही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। बताया कि अभी तक 140 एक्सपर्ट पर्वतारोही ही गोमुख क्षेत्र की सैर कर चुके हैं। जबकि बर्फबारी के कारण चारधाम यात्रा पर आये किसी भी श्रद्धालु अभी तक गोमुख नही जाने दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पेटवाल ने कहा कि, सभी अलर्ट मोड पर हैं। बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद वन विभाग को नए दिशानिर्देशों का पालन करने और जिले के प्रमुख ग्लेशियरों की ओर किसी भी ट्रैकिंग गतिविधि को न करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *