नई दिल्ली,11 दिसंबर (युआईटीवी)- सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुच्छेद 370 पर दिए गए फैसले का भाजपा ने स्वागत किया है। उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुच्छेद 370 के विषय में दिए गए फैसले पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी इस फैसले का स्वागत करती है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश की मुख्य विचारधारा में जम्मू- कश्मीर को जोड़कर मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक काम किया है।
माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा धारा 370 के विषय में दिये गये फ़ैसले का भारतीय जनता पार्टी स्वागत करती है। उच्चतम न्यायालय की संवैधानिक पीठ ने धारा 370 और 35A को हटाने के लिए दिए गये निर्णय, उसकी प्रक्रिया और उद्देश्य को सही ठहराया है। माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी की सरकार…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 11, 2023
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जेपी नड्डा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए पोस्ट कर कहा कि, ” भारतीय जनता पार्टी अनुच्छेद 370 पर माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए फ़ैसले का स्वागत करती है। अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने के लिए उच्चतम न्यायालय की संवैधानिक पीठ ने जो निर्णय लिया, उसके उद्देश्य और उसकी प्रक्रिया को उचित ठहराया है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जेपी नड्डा ने आभार व्यक्त किया है और कहा कि, ” देश की मुख्य विचारधारा में जम्मू- कश्मीर को जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है। उनके इस ऐतिहासिक कार्य के लिए मैं और हमारे करोड़ों कार्यकर्ता हृदय से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।”

