ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया),24 जून (युआईटीवी)- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आखिरी सुपर-8 मुकाबले में आत्मविश्वास से भरपूर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर सुपर-8 ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जाना चाहेगी। जबकि मिचेल मार्श की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर अफगानिस्तान से शर्मनाक हार झेलने के बाद टूर्नामेंट में कमबैक करने पर होगी। आज,सोमवार को सुपर-8 का अहम मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। सोशल मीडियाल पर इस मुकाबले से पहले रिवेंज ट्रेंड करने लगा और प्रशंसकों को 19 नवंबर 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप फाइनल की याद आ गई।
टी20 विश्व कप 2024 का बेहद रोमांचक मुकाबला टी20 में दुनिया की टॉप-2 टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है। ग्रुप-1 की सारी टीमों की नजरें इस मुकाबले पर टिकी हुई है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुँचने की दहलीज पर है।
#TeamIndia have arrived in St. Lucia! 🛬
Today they take on Australia in the their last Super 8 match 💪#T20WorldCup | #INDvAUS pic.twitter.com/mhwABUIEkD
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
वहीं ऑस्ट्रेलिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने के खतरे की तलवार लटकी हुई है। ऐसे में भारतीय टीम के पास वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का यह सुनहरा मौका है।
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में करोड़ों भारतीय प्रशंसकों का दिल भारत को करारी शिकस्त देकर तोड़ दिया था। यदि आज के इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया,तो टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के आगे के सफर को खतरे में डाल सकती है। भारत की इस जीत से ऑस्ट्रेलिया की अंतिम चार चरण में पहुँचने की राह और अधिक मुश्किल हो सकती है।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है। भारतीय टीम मौजूदा समय में बल्लेबाजी,गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभागों में शीर्ष पर है। वहीं अफगानिस्तान से हारने के बाद दिग्गजों से शुमार ऑस्ट्रेलिया के सामने कई मुश्किलें सामने आ गई हैं।
टीमें :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान),ऋषभ पंत (विकेटकीपर),संजू सैमसन (विकेटकीपर),विराट कोहली,यशस्वी जायसवाल,शिवम दुबे,सूर्यकुमार यादव,रवींद्र जडेजा,जसप्रीत बुमराह,युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज,कुलदीप यादव,अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान),मैथ्यू वेड (विकेटकीपर),पैट कमिंस,ट्रेविस हेड,एश्टन एगर,टिम डेविड,कैमरून ग्रीन,नाथन एलिस,ग्लेन मैक्सवेल,जोश हेजलवुड,मिचेल स्टार्क,डेविड वार्नर,मार्कस स्टॉयनिस,जोश इंगलिस और एडम ज़म्पा।