31 अगस्त (युआईटीवी)- टाटा मोटर्स ने “टाटा डॉट ईवी” लॉन्च किया। अपनी पैसेंजर इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स के व्यापार को अलग पहचान देने के लिए इस नए ब्रांड की पेशक़श की गई है। टाटा की इलेक्ट्रिकल कारें अब नए ब्रांड “टाटा डॉट ईवी” के नाम से जानी जाएँगी।
इस नए ब्रांड के तहत कंपनी ने फैसला लिया है कि 10 नए बैटरी आधारित इलेक्ट्रिकल कारों का वर्ष 2026 तक लॉन्च करेंगी। उपभोक्ताओं की बढ़ती माँग के साथ ईवी की पेशकश भी बढ़ रही है।
विवेक श्रीवत्स जो टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मार्केटिंग सेल्स और सर्विस रणनीति प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि “टाटा डॉट ईवी” की शुरुआत के साथ हम नए युग में प्रवेश करने की शुरुआत करने जा रहे हैं।