मेड्रिड, 5 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना ने कहा है कि उसकी फर्स्ट टीम के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इसके बाद उसने मंगलवार को प्रस्तावित अपनी ट्रेनिंग स्थगित कर दी है। इन सदस्यों के नाम को उजागर नहीं किया गया है। बार्सिलोना ने एक बयान में कहा, “सोमवार को हुए पीसीआर टेस्ट के बाद फर्स्ट टीम के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। क्लब ने संबंधित खेल और अधिकारी को इसकी सूचना दे दी है। अब पूरी टीम का टेस्ट होगा। इसके बाद मंगलवार को होने वाली ट्रेनिंग सत्र को भी टाल दिया गया है।”
ला लीगा क्लब बार्सिलोना की टीम की लीग की अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है। बार्सिलोना को ला लीगा में अपना अगला मैच बुधवार को एथलेटिक बिल्बाओ के खिलाफ खेलना है।