God Shiv

उज्जैन के महाकाल लोक के लोकार्पण में मनेगी दिवाली

भोपाल, 8 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में 11 अक्टूबर को दीपावली जैसा नजारा रहने वाला है, क्योंकि इस दिन धार्मिक नगरी उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोग का लोकार्पण करने वाले हैं। इस अवसर पर प्रदेश के 25 हजार मंदिरों में दीप सज्जा तो होगी ही साथ में भजन कीर्तन का भी आयोजन होगा। इतना ही नहीं इस आयोजन को गांव में बैठे लोग एलईडी की मदद से देख सकेंगे।

उज्जैन के महाकाल परिसर में 856 करोड़ की लागत से महाकाल लोक का निर्माण किया गया है, इसका प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को लोकार्पण करने वाले हैं। इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकार ने जोरदार तैयारियां की हैं। राज्य के शहरी और नगरीय इलाकों में स्थित सार्वजनिक मंदिरों की साफ सफाई की जाएगी। वहीं शाम पांच बजे आमजन के सहयोग से दीपों का प्रज्‍जवलन होगा, पूजा-अर्चना होगी और कीर्तन आदि के कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा मंदिर प्रांगण अथवा मंदिर के पास किसी उचित स्थान पर टीवी स्क्रीन की व्यवस्था की जाएगी ताकि महाकाल मंदिर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जा सके।

राज्य में लगभग 25 हजार मंदिर हैं, इनमें से 23 हजार सरकारी मंदिर है या ट्रस्ट हैं वहीं दो हजार से ज्यादा मंदिरों की देखरेख निजी स्तर पर की जाती है। इन सभी स्थानों पर यह विशेष कार्यक्रम होने वाले हैं।

एक तरफ जहां सरकार इस आयोजन की तैयारी में लगी है, तो दूसरी ओर भाजपा संगठन भी इस दिन को ऐतिहासिक बनाने जा रहा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने प्रदेशवासियों से हर घर में दीपक जलाने का आह्वान किया है। प्रदेश के 64,000 से ज्यादा बूथों पर दीप प्रज्वलित होंगे। इतना ही नहीं 1070 मंडलों में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी जिन पर उज्जैन में होने वाले समारोह का सीधा प्रसारण होगा इसके अलावा भजन कीर्तन और संतों का सम्मान भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *