वाराणसी, 2 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)| ईंधन की कीमतें बढ़ने को लेकर उत्तर प्रदेश में एक रोचक घटना सामने आई है। यहां के वाराणसी शहर के एक वकील ने पुलिस की घुड़सवारी यूनिट द्वारा चलाए जाने वाले हॉर्सराइडिंग ट्रेनिंग स्कूल में एडमिशन की मांग की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दिए अपने आवेदन में वकील डॉ. हरीश चंद्र मौर्य ने कहा है कि उन्हें सिंधोरा क्षेत्र में अपने निवास से अदालत आने के लिए लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है। चूंकि पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, लिहाजा वह एक घोड़ा खरीदना चाहते हैं।
उन्होंने एसएसपी से आग्रह किया है कि उन्हें पुलिस लाइनंस में घुड़सवारी का प्रशिक्षण लेने की अनुमति दी जाए। मौर्य ने संवाददाताओं को बताया, “मैंने अपना आवेदन एसएसपी कार्यालय को सौंप दिया है और मैं उनके जबाव का इंतजार कर रहा हूं।”
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा संचालित घुड़सवारी स्कूल निर्धारित शुल्क लेकर 15-दिन का प्रशिक्षण देता है। यूनिट के घुड़सवार पुलिस इकाई के सब-इंस्पेक्टर और प्रभारी राम कुमार ने कहा, “10 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति घुड़सवारी प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकता है और प्रशिक्षण ले सकता है।”