यूपी ने ऊर्जा संरक्षण कर बचाए 1363 करोड़ रुपये : मंत्री

लखनऊ, 14 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को ऊर्जा संरक्षण दिवस पर यूपीनेडा मुख्यालय पर लगाए गए 40 किलोवाट के रूफटॉप सौर ऊर्जा प्लांट व ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए यूपी सेव्स एनर्जी वेबसाइट व मोबाइल एप का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि उजाला योजना के तहत यूपी में अबतक 2 करोड़ 62 लाख एलईडी बल्ब बांटे गए हैं। इससे सालाना 3407 मिलियन यूनिट बिजली और 1363 करोड़ रुपये की बचत हो रही है।

मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ऊर्जा संरक्षण की दिशा में अच्छा प्रयास कर रही है। पीक आवर्स में मांग 682 मेगावाट घटी है। 2.76 मिलियन टन कार्बन का उत्सर्जन में भी कमी की है। यही नहीं, एलईडी स्ट्रीट लाइट, बल्ब, स्टार रेटेड उपकरणों के उयोग से ही अबतक पीक डिमांड में 3413 मेगावाट की कमी दर्ज की गई है। पैट योजना के तहत 25 उद्योगों ने ही अबतक 8066 मिलियन यूनिट बिजली की बचत की है।

श्रीकांत शर्मा ने कहा, “प्रदेश में मौजूदा समय में 12 लाख निजी नलकूप लगे हैं, जिन्हें हम एनर्जी दक्ष पम्पों से बदल रहे हैं। इससे करीब 400 करोड़ यूनिट ऊर्जा की बचत होगी। प्रथम चरण में 9000 पम्प बदलने का काम चल रहा है। वहीं पीएम की कुसुम योजना के तहत अबतक कुल 25975 निजी नलकूपों को सौर पम्पों में बदला गया है। पीएम कुसुम योजना के तहत किसान अनुपजाऊ भूमि पर सोलर 500 किलोवाट से 2 मेगावाट के सोलर प्लांट भी लगा सकेंगे। यही नहीं, ऊर्जा खपत को कम करने के लिए हमने 2.82 लाख ऑफग्रिड सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाने का काम भी किया गया है।

शर्मा ने कहा कि अयोध्या, मथुरा, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर को क्लीन एवं ग्रीन एनर्जी के तहत मॉडल टाउन बनाने के निर्देश दिए हैं। चरणबद्ध तरीके से 2024 तक इन शहरों को सौर ऊर्जा उत्पादन में दक्ष बनाकर सोलर सिटी के रूप में विकसित करने जा रहे हैं। इन शहरों में घरों की छतों से 669 मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन होगा। इसके तहत तय किए गए लक्ष्य के क्रम में केंद्र सरकार द्वारा 859 करोड़ व राज्य सरकार द्वारा 473 करोड़ रुपये का अनुदान भी उपभोक्ताओं को दिया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि पूर्व सरकारों ने ऊर्जा संरक्षण व सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं किया। जहां पूर्व सरकार तक प्रदेश में केवल 36 मेगावाट के सोलर रूफटॉप प्लांट थे। “हमने इसमें 6 गुना की बढ़ोतरी करते हुए इसे बढ़ाकर 200 मेगावाट कर दिया। हम सभी सरकारी बिल्डिंग्स पर सोलर रूफटॉप लगवाने की योजना पर काम कर रहे हैं। अब तक 1657 मेगावाट की 48 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। इसमें 8285 करोड़ का निवेश भी हुआ है। 3000 करोड़ की लागत से 600 मेगावाट का मेगा सोलर पार्क भी बनाने की दिशा में काम चल रहा है। अभी हम कुल ऊर्जा खपत का 6 प्रतिशत सौर ऊर्जा के माध्यम से उपयोग करते हैं। 2024 तक इसे 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है।”

उन्होंने निर्देशित भी किया कि यूपीनेडा ऊर्जा संरक्षण को लेकर किए जा रहे प्रयासों को प्रदेश के सभी विद्यालयों तक ले जाएं। सभी स्कूलों को ऊर्जा संरक्षण की दिशा में कराई जा रही प्रतियोगिताओं में सम्मिलित किया जाए। इस अभियान में सबसे बड़ा योगदान यदि किसी का हो सकता है तो वो स्कूली बच्चे हैं। वे हमारे ऊर्जा संरक्षण के ब्रांड एम्बेसडर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *