जौनपुर (उप्र), 17 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- पंचायत चुनाव से कुछ हफ्ते पहले जौनपुर जिले के एक गांव के ग्राम प्रधान की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद लोगों में गुस्सा भड़क गया और उन्होंने पथराव कर दिया। विरोध के दौरान कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक यह घटना मंगलवार शाम की है। सराई ख्वाजा के मखमेलपुर गांव के प्रधान राजकुमार यादव जब जौनपुर शहर जा रहे थे, तब मोटरसाइकल सवार लड़कों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
एएसपी संजय कुमार ने बताया, “मृतक को 5 गोलियां लगी थीं, उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।”
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कोकरिदेहा में जौनपुर-शाहगंज रोड पर जाम कर दिया। लोगों की नारजगी को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि यह हत्या चुनावी प्रतिद्वंदिता के चलते की गई है।