हाथरस,5 जुलाई (युआईटीवी)- हाथरस में पीड़ित परिवारों से शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने मुलाकात कर कहा कि सरकार जल्द-से- जल्द पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे। उन्हें इस समय इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। पीड़ित परिवारों से राहुल गांधी ने पूरी घटना को जानने का प्रयास किया है। सभी लोग इस हादसे से बड़े सदमे में है। इस हादसे के बारे में पीड़ितों का कहना है कि यह हादसा प्रशासन की लापरवाही से हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार से अब यही कहना चाहूँगा कि जो मुआवजे देने की घोषण की है,उसे देने में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए और जो भी लोग इस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं,उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाए,ताकि पीड़ितों को न्याय मिले।
उन्होंने दिल खोलकर मदद करने की बात कही। जितनी हो सके उतनी जल्दी और दिल खोलकर मदद करें।
भगदड़ में अपनी जान गंवा बैठी मुन्नी देवी के बेटे सुभाष चंद्र ने कहा कि राहुल गांधी ने हमसे इस हादसे के बारे में बात की और पूरी घटना को जानने का प्रयास किया। उनका कहना है कि बाबा इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार हैं। वहाँ व्यवस्था की कमी थी। घटना के बाद बाबा वहाँ से भाग गए। उन्हें तो उस समय लोगों की सहायता करनी चाहिए थी,लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। अब कभी भी उनके सत्संग में नहीं जाएँगे।
उन्होंने कहा कि हमारे पूरे परिवार को राहुल गांधी ने दिलासा दिलाते हुए कहा कि संसद में इस मामले को उठाएँगे।
शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाथरस के भगदड़ में जान गंवाने वाले पीड़ितों के घर पहुँचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।राहुल गांधी दिल्ली से सड़क मार्ग होते हुए सुबह-सुबह अलीगढ़ के पिलखाना पहुँचे और वहाँ वे हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव पिलखाना में पहुँचकर हाथरस सत्संग हादसे में जान गंवाने वाली मृतका शांति देवी व प्रेमवती के पीड़ित परिजनों तथा मृतका मंजू,उसके छह वर्ष के बेटे पंकज को सांत्वना दी।
गौरतलब है कि पुलिस के तरफ से हाथरस सत्संग भगदड़ मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस घटना में पुलिस ने अब तक आयोजन समिति से जुड़े छह सेवादारों को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि इस घटना के मुख्य आयोजक-मुख्य सेवादार की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया गया है।
आईजी शलभ माथुर ने इस हादसे में मरने वालों की संख्या के बारे में बताया है कि 121 लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो गई है और सभी शवों की पहचान भी कर ली गई है। आईजी ने बताया कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा-105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है।