मुंबई, 28 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- बॉलीवुड के एक्शन हीरो और फिटनेस के प्रति दीवानगी रखने वाले विद्युत जामवाल का कहना है कि मार्शल आर्ट्स सहित कुछ भी शुरू करने में कभी देर नहीं होती। ‘एक्स-रेयड बाय विद्युत’ नामक के एक सेगमेंट में विद्युत ने अभिनेता और पार्कर स्पेशिएलिस्ट चेस आर्मिटेज के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही।
विद्युत ने साझा किया, “मुझे बहुत बार पूछा जाता है, ‘क्या मुझे प्रशिक्षण शुरू करने या मार्शल आर्टिस्ट बनने के लिए बहुत देर हो चुकी है?’ मेरा जवाब यही होता है कि शुरुआत करने में कभी देरी नहीं होती है। मैं इस तथ्य पर जोर देना चाहता हूं कि सीमाओं की धारणा दिमाग में है।”
