नई दिल्ली,27 दिसंबर (युआईटीवी)- पश्चिम एशिया संकट पर सऊदी क्राउन प्रिंस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की। मंगलवार को फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद से भारत-सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी के भविष्य पर वार्ता की। इस वार्ता के आलावा इजरायल-हमास युद्ध के बीच दोनों नेताओं में पश्चिम एशिया संकट पर भी चर्चा हुई।
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट में लिखा कि, ” मेरे भाई एचआरएच प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद के साथ भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी के भविष्य पर अच्छी बातचीत हुई।”
पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी हमने अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। हमने नागरिक जीवन की हानि,हिंसा और आतंकवाद के संबंध में भी अपने चिंताओं को साझा किया। हमने आपस में बातचीत कर एक साथ सहमति जताई है कि हम मिलकर क्षेत्र में शांति,सुरक्षा और स्थिरता के लिए काम करेंगे।