नई दिल्ली,22 जनवरी (युआईटीवी)- पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने सना जावेद से तीसरा निकाह किया। शनिवार को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अभिनेत्री सना जावेद से अपनी शादी की पुष्टि की, जिससे भारतीय टेनिस दिग्गज सानिया मिर्जा से अलग होने का संकेत मिला। शोएब ने सानिया से तलाक की खबरों पर मुहर लगाए बिना ही तीसरा निकाह कर लिया।
शोएब मलिक के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार,शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला करते हुए तलाक ले लिए है। शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा का एक बेटा इज़हान है। इज़हान दुबई में रहेगा और उसकी परवरिश सानिया और शोएब दोनों मिलकर करेंगे।
क्रिकेटर शोएब मलिक ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरों की एक शृंखला साझा की,जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,“अलहम्दुलिल्लाह” और हमने तुम्हें जोड़ियों में बनाया,” इंटरनेट पर हलचल मच गई।
शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से तीसरा निकाह किया है। सना जावेद पाकिस्तानी ड्रामों में दिखाई देती हैं। सीरियल ‘शहर-ए-जात’ से सना जावेद ने साल 2012 में डेब्यू किया था। उसके बाद अभिनेत्री कई सीरियल्स जैसे ‘रुस्वाई’, ‘रोमियो वेड्स हीर’, ‘डर खुदा से’, ‘डंक’, ‘खानी’, ‘ऐ मुश्त-ए-खाक’, ‘प्यारे अफ्जल’, ‘काला डोरिया’ में नजर आई।
View this post on Instagram
टीवी शो ‘ऐ मुश्त-ए-खाक’ से अभिनेत्री सना जावेद को पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी प्रसिद्धि मिली।भारत में अभिनेत्री के इस सीरियल को काफी पसंद किया गया था। अभिनेत्री इन दिनों टीवी शो ‘सुकून’ में एना के किरदार में नजर आ रही हैं,जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।
पाकिस्तान की जानी-मानी अभिनेत्री सना जावेद से शोएब मलिक ने तीसरा निकाह किया और निकाह की तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी तीसरी बीवी से दुनिया को रूबरू कराया था। निकाह के तुरंत बाद सना ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम अपडेट किया और प्रोफाइल पर पति शोएब का सरनेम भी लगा लिया। उन्होंने प्रोफाइल से ‘सना जावेद’ हटाकर अब ‘सना शोएब मलिक’ लिख दिया है।
सना जावेद की शोएब मलिक के संग ये दूसरी शादी है। अक्टूबर 2020 में सना ने पाकिस्तानी अभिनेता और गायक उमैर जसवाल संग निकाह किया था। लेकिन बाद में नवंबर 2023 में उनका तलाक हो गया।