The doors of Hemkund Sahib closed for winter from today.

शीतकाल के लिये बंद हुए हेमकुण्ड साहिब के कपाट

चमोली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष शीतकाल के लिये आज (सोमवार) को बंद कर दिये गए। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट की ओर से इनकी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। गोविंदघाट गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि कपाट बंद होने की तैयारियां पूरी कर ली गई थी। हेमकुंड साहिब में सोमवार को परंपरा के अनुसार सुबह 10 बजे कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू की गई। 10 बजे से 11 बजकर 15 मिनट तक सुखमणी साहब का पाठ किया गया।

जिसके बाद 12 बजाकर 30 मिनट तक शब्द कीर्तन का आयोजन किया हुआ। दोहपर 1 बजकर 30 मिनट पर गुरुद्वारे में इस वर्ष की अंतिम अरदास कर हुक्मनामा पढा गया। इसके बाद गुरुग्रंथ साहिब को पंच प्यारों की अगुवाई में सच्च खंड में विराजमान कर हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिये बंद कर दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *