उप्र के 32 जिलों में कोविड का कोई नया मामला नहीं

लखनऊ, 8 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में कोरोनावायरस का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी है। राज्य में रविवार को कोविड-19 से केवल एक मौत बहराइच में हुई। इसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 8,687 हो गया। वहीं 113 नए मामले दर्ज होने के बाद मामलों की कुल संख्या 6,01,385 पर पहुंच गई है। राज्य में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 3,880 हो गई है।

इसी अवधि में राज्य में 670 रोगी ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। बता दें कि पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए नए मामलों से 6 गुना ज्यादा लोग इतने ही समय में डिस्चार्ज हुए हैं।

लखनऊ में 18 नए मामले आए और 406 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब यहां सक्रिय मामलों की संख्या 700 है। कानपुर में 5 नए मामले, प्रयागराज में 8, गाजियाबाद में 9, गौतम बुद्ध नगर में 2, मेरठ में 2 और वाराणसी में 9 नए मामले दर्ज हुए।

एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल डॉक्टर्स के महासचिव डॉ. अभिषेक शुक्ला ने कहा, “लखनऊ में अब तक 81,549 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 79,667 लोग ठीक हो चुके हैं। यहां रिकवरी रेट 97.69 प्रतिशत है। वहीं 1,182 लोगों की मौत हुई है।”

वर्तमान में कासगंज में एक भी सक्रिय मामला नहीं है। यहां अब तक कुल 1,957 मामले और 6 मौतें दर्ज हुईं हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, हमीरपुर, महोबा, श्रावस्ती, हाथरस, कौशाम्बी और बागपत में इस समय केवल 2-2 सक्रिय मामले ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *