उप्र में वैक्सीन का ड्राई रन, मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

लखनऊ, 5 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) शुरू हुआ। इस दौरान राजधानी स्थित राम मनोहर लोहिया संस्थान में कोरोना वैक्सीन के लिए चल रहे पूर्वाभ्यास का औचक निरीक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करने पहुंचे। बिना पूर्व सूचना के मुख्यमंत्री के पहुंचने से डॉक्टरों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। उनके साथ में उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर भी मौजूद रहे। लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. ए.के. सिंह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी पूर्वाभ्यास के लिए बने केंद्र पर कुछ मिनट तक रुके।

लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के आने का कोई पूर्व कार्यक्रम नहीं था। उन्होंने अचानक पहुंचकर कोविड के लिए चल रहे पूर्वाभ्यास का जायजा लिया और कुछ ही मिनट रुके।

ज्ञात हो सोमवार को मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को ड्राई रन स्थल पर 45 मिनट पहले पहुंचने के निर्देश दिए थे। आज राजधानी में एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, सहारा, मेदांता, लोकबंधु, रामसागर मिश्र-बीकेटी, एरा मेडिकल कॉलेज के अलावा काकोरी, माल, मलीहाबाद, इंदिरानगर में कोरोना के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास होगा। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। ताकि इस बार पहले पूर्वाभ्यास के दौरान हुई कमियां रिपीट ना हों।

पीजीआई में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर अमित अग्रवाल और चीफ नसिर्ंग ऑफीसर कालिब सोलंकी की देखरेख में वैक्सीन का ड्राई रन 50 लोगों पर हुआ। सीमा शुक्ला, सुजान सिंह सहित अन्य लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया गया। पुरानी ओपीडी में ट्रायल रन हुआ। यहां पर वैक्सीनेशन के लिए तीन कक्ष बनाए गए हैं, जहां पर अलग-अलग प्रक्रियाएं होंगी। संस्थान प्रशासन ने तय किया है कि अस्पताल में काम करने वाले सभी परमानेंट और आउटसोर्स कर्मचारियों को वैक्सीन दिया जाएगा।

उधर, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि यूपी के सभी 75 जिलों में कोरोना वैक्सीन रोलआउट के लिए ड्राई रन सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा। यह हमें तैयारी में अंतराल की पहचान करने और सुधारात्मक कदम उठाने में मदद करेगा ताकि वास्तविक टीकाकरण होने पर सब कुछ सुचारू रूप से हो सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय भटनागर ने बताया कि पूर्वाभ्यास के लिए कुल 24 केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर सोमवार को देर शाम ही लॉजिस्टिक्स (पूर्वाभ्यास संबंधित साजो सामान) भेज दिया गया, ताकि किसी भी तरह की देरी की गुंजाइश न रहे। लाभार्थियों को केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचने के लिए कहा गया है। दूसरा पूर्वाभ्यास सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक चलेगा। जिसमें दो सत्र होंगे। इसके लिए कुल 120 नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। प्रत्येक सत्र में 60 नोडल अधिकारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *