दिल्ली में कोरोना के 804 नए मामले, 12 की मौत

नई दिल्ली, 14 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- दिल्ली में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 804 नए मामले सामने आए जबकि 12 लोगों की मौत हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन से साझा की गई है।

कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.5 प्रतिशत है। कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3,926 हो गए हैं।

रिकवरी रेट बढ़कर 98.37 प्रतिशत हो गई है। पॉजिटिविटी रेट 0.21 प्रतिशत है जबकि डेथ रेट 1.41 प्रतिशत है।

बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,197 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,21,322 हो गई है। फिलहाल, होम आइसोलेशन में कुल 2,590 मरीजों का इलाज चल रहा है।

शहर में कोरोना के नियंत्रण क्षेत्रों की संख्या भी घटकर 16,997 हो गई है।

इस बीच, कुल 53,719 नए टेस्ट- 45,743 आरटी-पीसीआर और 7,976 रैपिड एंटीजन टेस्ट बीते 24 घंटे में किए गए, जिससे संख्या कुल मिलाकर 3,56,26,942 हो गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में कुल 99,390 टीके दिए गए, जिसमें से 15,068 पहली खुराक और 77,189 दूसरी खुराक शामिल हैं। इस दौरान 7,133 एहतियाति खुराकें भी दी गई हैं। अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 3,05,22,560 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *