राँची,6 मई (युआईटीवी)- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्रालय में टेंडर कमीशन घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार सुबह राँची में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव (पीए) संजीव कुमार और कई अन्य के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। ईडी ने निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के परिसरों की भी तलाशी ली,जहाँ से उन्होंने करोड़ों की नगदी बरामद की है। बताया जा रहा है कि जो नकदी तलाशी के दौरान बरामद की गई है,वह 25 करोड़ भी अधिक हो सकती है। परिसर से तलाशी के दौरान बरामद की गई नकदी की गिनती जारी है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कई अफसर,उनके करीबी और पॉलिटिशियन की घरों पर छापेमारी की जा रही है। बता दें कि,ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग के लिए मंत्री आलमगीर आलम के खिलाफ धन-शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया हुआ है।
झारखंड के पाकुड़ विधानसभा से आलमगीर आलम कांग्रेस के चार बार से विधायक हैं। वर्तमान में झारखंड सरकार में संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में वो कार्यरत हैं। साल 2006 से 2009 के बीच आलमगीर आलम झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनका राजनीति में रुझान परिवार की सियासी इतिहास होने की वजह से हुआ और वे सक्रिय राजनीति में साल 2000 में जुड़े।
फ़रवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम ठिकानों पर ईडी ने कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की थी और उन्हें गिरफ़्तार किया था।अभी भी वीरेंद्र राम जेल में बंद हैं। गिरफ्तार हुए इंजीनियर वीरेंद्र राम के मामले में ईडी की टीम ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के घर से 25 करोड़ नगदी बरामद किए हैं।
21 फरवरी 2023 को प्रवर्तन निदेशालय ने राँची,जमशेदपुर,बिहार और दिल्ली के कुछ अन्य स्थानों पर जाँच अभियान चला कर मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जो आज छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है,वह उसी मामले की जाँच का विस्तार बताया जा रहा है। ईडी की टीम कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। राँची की सेल सिटी में इंजीनियर विकास कुमार के आवास समेत शहर में बरियातू, मोरहाबादी और बोड़ेया में छापेमारी किया जा रहा है।