नई दिल्ली, 10 मई (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारतीय निशानेबाज गुरजोत सिंह खंगुरा ने इटली के लोनाटो में जारी शॉटगन विश्व कप में पुरुषों के स्कीट स्पर्धा में पहले तीन राउंड में 75 में से 74 का स्कोर किया। हालांकि टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके अंगदवीर सिंह बाजवा ने पहले तीन राउंड में 71 का स्कोर किया।
शानदार शुरूआत के बावजूद खंगुरा 55 निशानेबाजों के बीच 13 वें स्थान पर रहे जबकि बाजवा 53वें स्थान पर रहे। शीर्ष छह निशानेबाज फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करेंगे।
फाइनल में प्रवेश करने के लिए दोनों भारतीय निशानेबाजों और बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इस प्रतियोगिता में 56 देशों के 399 निशानेबाज भाग ले रहे हैं।