ला लीगा : छह टीमों के बीच हुए मुकाबले, तीन ड्रा

मैड्रिड, 19 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- एटलेटिको मैड्रिड के पूर्व स्ट्राइकर रैडामेल फाल्काओ ने मंगलवार को ला लीगा में अपने पूर्व क्लब के खिलाफ 92वें मिनट में पेनल्टी बनाकर रेयो वैलेकैनो को 1-1 से ड्रा करा दिया। पहला मुकाबला सेविला और वालेंसिया के बीच खेला गया, जहां दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा।

दूसरा मुकाबला, गेटफे और एथलेटिक बिलबाव के बीच खेला गया, जिसमें परिणाम ड्रा रहा क्योंकि दोनों टीमों ने 2-2 से स्कोर बनाया था।

वहीं, तीसरा मुकाबला एटलेटिको और रायो के बीच खेला गया, जिसमें मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *