पटना, 20 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- बिहार के पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक मंदिर से अष्टधातु से निर्मित तीन मूर्तियों को चोरी कर फरार हो गए। पुजारी के बयान पर इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि रामनगर दियारा गांव में स्थित प्राचीन ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर से भगवान श्रीराम, माता जानकी और लक्ष्मण की मूर्तियां चोरी हो गई हैं। अष्टधातु की ये मूर्तियां लगभग 100 साल पुरानी बताई जा रही हैं।
शनिवार को सुबह जब मंदिर के पुजारी रंजन कुमार मिश्रा मंदिर पहुंचे तो मूर्तियां गायब थीं।
अथमलगोला के थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुजारी के बयान पर चेारी की एक प्राथमिकी अथमलगोला थाने में दर्ज कर ली गई है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मदद से पुलिस मूर्ति चोरों को पकड़ने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि कई ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई है।