शेयर बाजार

सीमा पर तनाव, कमजोर वैश्विक संकतों से 380 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबई, 9 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- सीमा पर तकरार और खराब वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स 375 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 38,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे खुला। निफ्टी भी आरंभिक कारोबार के दौरान 100 अंकों से ज्यादा टूटा। सुबह 10.10 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 285.41 अंकों यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 38,079.94 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 81.10 अंकों यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 11,236.25 पर बना हुआ था।

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों से आरंभिक कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मंद रहा जिससे बाजार में बिकवाली का दबाव बना।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 376.79 अंकों की गिरावट के साथ 37,988.56 पर खुला और 37,980.69 तक लुढ़का जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 38,252.67 रहा।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 98.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,218.60 पर खुला और 111,207.50 तक लुढ़का जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,281.75 रहा।

बाजार के जानकार बताते हैं कि खराब वैश्विक संकतों और कोरोना महामारी के प्रकोप के साथ-साथ भूराजनीतिक तनाव के असर के चलते घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई है।

भारत और चीन की सेना के बीच सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *