क्लोवर ने डीपरूटेड डॉट को में किया 20 लाख डॉलर का निवेश

क्लोवर ने डीपरूटेड डॉट को में किया 20 लाख डॉलर का निवेश

बेंगलुरू, 26 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- वर्तमान समय में तेजी से उभरते एग्री-टेक स्टार्ट-अप्स में से एक क्लोवर ने अपने डायरेक्ट टू कन्ज्यूमर ब्रांड ‘डीप रूटेड डॉट को’ लॉन्च कर दिया है। यह एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर ‘डीप रूटेड’ ऐप के नाम से उपलब्ध है। ‘डीप रूटेड डॉट को’ गुणवत्ता, निरंतरता, पारगम्यता और पूवार्नुमान पर आधारित फलों और सब्जियों के लिए एक मांग-समर्थित आपूर्ति श्रृंखला है।

क्लोवर ने अपनी शुरुआत बेंगलुरू और हैदराबाद से की है। फलों और सब्जियों के लिए बी2बी और बी2सी सेगमेंट में बाजार की हिस्सेदारी करीब दस हजार करोड़ डॉलर है। ऐसे में इस क्षेत्र में बेहतरीन अवसरों के लिए क्लोवर द्वारा किसानों से संबंधित इनपुट-आउटपुट टेक्नोलॉजी, सप्लाई चेन, कोल्ड स्टोरेज की क्षमताओं और ‘डीप रूटेड डॉट को’ ब्रांड के विकास व बेहतर कम्युनिकेशन के लिए 20 लाख डॉलर से अधिक राशि का निवेश किया जाएगा।

‘डीप रूटेड डॉट को’ शहरी क्षेत्रों में सब्जियों और फलों को लेकर उपभोक्ताओं की मांग के आधार पर अपनी सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करेगा और इसके लिए ‘कंज्यूमर डिमांड-लेड कल्टीवेशन’ प्रोसेस का सहारा लिया जाएगा। इस श्रेणी में उपभोक्ताओं की खरीददारी को वरीयता देते और व्यापार के आम व आधुनिक प्रक्रियाओं की उपस्थिति का ध्यान रखते हुए अपनी सेवा क्षेत्र में ‘डीप रूटेड डॉट को’ ‘ओम्नी चैनल’ रणनीति का पालन करेगा।

इस लॉन्च पर बात करते हुए क्लोवर के सह-संस्थापकों में से एक अविनाश बीआर ने कहा, “‘डीप रूटेड डॉट को’ के साथ हमारा लक्ष्य भारत में सबसे बड़ा वर्चुअल फार्मर बनना है, जो उत्पाद की आपूर्ति को सुगम बनाता है। इसमें उपभोक्ताओं को ताजे फल और सब्जियां मिलेंगी और साथ ही साथ किसानों की आय में भी तीन गुना इजाफा होगा।”

बी2बी या दो व्यवसाय के बीच वाणिज्यिक लेनदेन के क्षेत्र में क्लोवर का अनुभव बेहतरीन है। बेंगलुरू और हैदराबाद में स्थित 175 से अधिक स्थानों में 90 से अधिक ग्राहकों के लिए यह एक पसंदीदा आपूर्तिकर्ता है। कोविड-19 के कारण देश में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से इसे अपने बी2सी या बिजनेस टू कंज्यूमर लॉन्च के लिए प्रेरणा मिली, जिसमें फलों और सब्जियों की श्रेणी में उपभोक्ताओं की पसंद का भरपूर ख्याल रखा गया।

अविनाश ने आगे कहा, “पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में किए गए अपने शोध में हमने पाया कि उपभोक्ता फलों और सब्जियों को खरीदने की योजना तभी बना रहे हैं, जब उन्हें इनकी आपूर्ति में कमी होने के आसार नजर आते हैं। हमने देखा कि उपभोक्ताओं द्वारा कोरोनाकाल से पहले के वक्त को अधिक पसंद किया जा रहा है, जब वह अपने पड़ोस के किसी किराने की दुकान से आसानी से खरीददारी किया करते थे। ‘डीप रूटेड डॉट को’ बेंगलुरू और हैदराबाद में मॉर्डन ट्रेड और पड़ोस में स्थित दुकानों में वर्तमान 150 से 500 तक अपने डिस्ट्रीब्यूशन को बढाने के लिए निवेश करेगा और हमारे अपने कंज्यूमर ऐप और वेब ई-कॉमर्स की उपस्थिति के साथ कई चैनलों के माध्यम से ग्राहकों की मांग की पूर्ति करेगा।”

इसके द्वारा अपने खुद के ग्रीनहाउस और हाइड्रोपोनिक खेतों से लेकर 100 से अधिक छोटे व मध्यम किसानों की जमीन से उच्च गुणवत्ता वाले फलों और सब्जियों की आपूर्ति की जाएगी।

‘फ्रेश’, ‘क्लीन’ और ‘कम्यूनिटी’, ये तीन ‘डीप रूटेड डॉट को’ के आधार हैं। ये शहर से 150 किमी से भी कम की दूरी पर स्थित खेतों में उत्पादित फलों और सब्जियों की आपूर्ति 24 घंटे के अंदर कराता है।

‘डीप रूटेड डॉट को’ कंज्यूमर ऐप के लॉन्च इवेंट पर क्लोवर के सह-संस्थापक गुरुराज राव ने कहा, “‘डीप रूटेड डॉट को’ हमारे लिए स्वाभाविक गति से हो रही एक प्रगति है। हमारा लक्ष्य यह है कि साल के आखिर तक 90,000 से अधिक यूजर्स इसे डाउनलोड कर ले। खरीदारी और नियमित प्रचार के अलावा हम समय के साथ उत्पाद पोषण और भंडारण सलाह, प्रमुख कृषि पद्धतियों के बारे में जानकारी भी साझा करेंगे और इसके अलावा खेतों की सैर पर आधारित कार्यक्रमों के लिए रिक्वेस्ट भी लेंगे ताकि कंपनी और ग्राहकों के बीच पारदर्शिता को बरकरार रखा जा सके ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *