निवेश

भारतीय बॉन्ड्स में ग्लोबल फंड्स ने 83,000 करोड़ रुपये किए निवेश

नई दिल्ली,19 जून (युआईटीवी)- भारतीय बॉन्ड्स में विदेशी निवेशक जमकर निवेश कर रहे हैं।भारतीय बॉन्ड्स को इस महीने के अंत में ग्लोबल इंडेक्स में शामिल किया जाना है और ऐसे समय में भारतीय बॉन्ड्स में जमकर निवेश किए जा रहे हैं। भारतीय बॉन्ड्स में पिछले वर्ष सितंबर से अब तक 10 अरब डॉलर(करीब 83,360 करोड़ रुपये) से भी अधिक का निवेश आ चुका है।

जेपी मॉर्गन द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक,28 जून से उभरते हुए बाजारों की बॉन्ड इंडेक्स में भारतीय बॉन्ड्स को शामिल किया जाना है। क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से जो जानकारी प्रदान की गई है,उसके मुताबिक,18 जून तक भारतीय बॉन्ड मार्केट में ग्लोबल फंड्स की ओर से करीब 7,350 करोड़ रुपये (881 मिलियन डॉलर) का निवेश किया जा चुका है। मई में ये आँकड़ा 5,200 करोड़ रुपये पर था।

हालाँकि,लगभग 9,830 करोड़ रुपये की बिकवाली बॉन्ड अप्रैल माह में उनके तरफ से बाजार में निवेश किया गया था। बाजार में आ रहे निवेश बॉन्ड यील्ड को भारतीय बॉन्ड कम रखने में ऐसे समय में सहयोग दे रहा है,जब केंद्र में एनडीए की गठबंधन सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी है।

10 वर्ष की सरकारी बॉन्ड यील्ड में इस महीने के उच्चतम स्तर से 8 आधार अंक की गिरावट दर्ज हुई है और यह 6.98 प्रतिशत रही है।

जानकारी के अनुसार,अगले वर्ष की शुरुआत से ब्लूमबर्ग इंडेक्स सर्विसेज की ओर से उसके उभरते हुए बाजारों की लोकल करेंसी इंडेक्स में कुछ भारतीय बॉन्ड को शामिल किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *