फवाद मिर्जा

भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा ने ओलंपिक क्वालीफिकेशन की औपचारिकता पूरी की

नई दिल्ली, 31 मई (युआईटीवी/आईएएनएस)- टोक्यो ओलंपिक के लिए इक्वेस्टेरियन (घुड़सवारी) में भारत को ओलंपिक कोटा दिलाने वाले फवाद मिर्जा ने ओलंपिक खेलों के आयोजन अनुशासन में प्रतिस्पर्धा करने के लिए औपचारिक रूप से न्यूनतम पात्रता योग्यता (एमईआर) हासिल कर लिया है। इस खेल में दो दशक में ऐसा पहली बार होगा जब कोई खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। एशियाई खेलों में रजत पदक जीत भारत का 36 साल का सूखा खत्म करने वाले फवाद मिर्जा ने इस साल की शुरूआत में आधिकारिक तौर पर टोक्यो ओलंपिक-2020 का टिकट कटाया था। वह 20 साल में पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय घुड़सवार होंगे।

शनिवार को पोलैंड में बाबोरोको इक्वेस्ट्रियन फेस्टिवल में, मिर्जा ने अपने अपना पहला दो स्थान बनाए रखा, जिसमें सेग्नूर मेडिकॉट पहले और दजारा 4 दूसरे स्थान पर रहे।

27 साल के फवाद से पहले भारत के सिर्फ दो घुड़सवार विंग कमांडर आईजे लाम्बा (1996 अटलांटा ओलंपिक) और इम्तियाज अनीस (2000 सिडनी ओलंपिक) ही भारत को इक्नवेस्टेरियन में ओलंपिक कोटा दिला सके थे।

एशियाई खेलों में रजत पदक जीत भारत का 36 साल का सूखा खत्म करने वाले फवाद बेंगलुरू स्थित एम्बैसी राइडिंग इंटरनेशनल स्कूल (ईआरआईएस) से निकले हैं। वह दक्षिण-पूर्व एशिया-ओसनिया जोन में सबसे ज्यादा ओलंपिक क्वालीफिकेशन अंक हासिल करने वाले राइडर बनकर उभरे थे और देश को ओलंपिक कोटा दिलाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *