हवाई हमले

इजरायली सेना ने फिर से हिज्बुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना,चार आतंकी मारे गए

तेल अवीव,21 अगस्त (युआईटीवी)- इजरायली सेना के तरफ से लेबनान के आतंकी समूह हिज्बुल्लाह के ठिकानों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इस दौरान बुधवार को हिज्बुल्लाह ने बताया कि इजराइली हवाई हमले दक्षिणी लेबनान के मतमोरा में किया गया। उसके चार सदस्यों की इस हवाई हमले में मौत हो गई।

एक बयान में लेबनान के आतंकी समूह हिज्बुल्लाह ने कहा कि इजरायल ने उसके ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया,जिसमें उसके चार सदस्यों की मौत हो गई है।

हिज्बुल्लाह ने कहा कि गाजा पट्टी में युद्ध शुरू होने के बाद से इन चार मौतों के साथ ही हिज्बुल्लाह के 419 सदस्यों की मौत हो गई है।

इस बीच,बुधवार की सुबह को लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इजराइल ने देश के पूर्वी हिस्से बेका घाटी में हमला किया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि 19 अन्य के घायल होने की खबर है।

इससे पहले इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक बयान जारी कर हिज्बुल्लाह के बालबेक इलाके में उसके द्वारा वहाँ स्थित हथियारों के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किए जाने की जानकारी दी थी। आईडीएफ ने कहा कि हिज्बुल्लाह द्वारा उत्तरी इजरायल में किए गए ड्रोन हमले के जवाब में यह हमला किया गया था।

बुधवार सुबह को लेबनान की मीडिया ने जानकारी दी कि कई इजरायली हवाई हमले पूर्वी लेबनान में बालबेक जिले में की गई। रिपोर्ट में कहा गया कि विस्फोटों की आवाज इजरायली लड़ाकू विमानों के क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरने के दौरान सुनाई दी गई हैं।

सैन्य प्रमुख फुआद शुकर की 30 जुलाई को हत्या कर दी गई थी,जिसके बाद हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह ने बदला लेने के लिए इजरायल पर हमला करने का ऐलान किया था।

गौरतलब है कि,हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर,2023 को दक्षिणी इजराइल पर हमला कर दिया था,जिसमें 1,200 लोगों की हत्या कर दी गई थी और 251 लोगों का अपहरण कर बंधक बना लिया गया था। इसके बाद गाजा पट्टी में इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया था,जिसमें हजारों फिलिस्तीनी की मौत हो गई थी।