जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्‍ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर-1 बने,रचा इतिहास

नई दिल्ली,8 फरवरी (युआईटीवी)- जसप्रीत बुमराह आईसीसी पुरुष टेस्‍ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुँच गए हैं और ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में कुल नौ विकेट झटके और आईसीसी की तजा जारी रैंकिंग में उन्होंने नंबर-1 का स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। यह पहला मौका है,जब आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज ने नंबर-1 का स्थान हासिल किया हो।

दूसरे टेस्ट में भारत ने जसप्रीत बुमराह के बेहतरीन गेंदबाजी,यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक तथा शुभमन गिल के शतक के बदौलत इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया।

विशाखापत्तनम टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने अपनी पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 45 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और दूसरी पारी में 3 विकेट लेते हुए दूसरे टेस्ट में कुल नौ विकेट लिए। उनके इस बेहतरीन प्रदर्श ने उन्हें पैट कमिंस, कैगिसो रबाडा और हमवतन रविचंद्रन अश्विन से आगे निकलने में मदद की है। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह से पहले भारत के बिशन सिंह बेदी,रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन नंबर एक स्थान हासिल कर चुके हैं। जसप्रीत बुमराह अपने देश के चौथे गेंदबाज हैं,जिन्होंने इस उपलब्धि को प्राप्त किया है।

इंग्लैंड को भारत ने दूसरे टेस्ट में 106 से हराकर सीरीज में वापसी की और पाँच मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर करने के बाद बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए भारत ने नंबर-2 का स्थान भी हासिल किया।

11 महीने से शीर्ष पर काबिज हमवतन रविचंद्रन अश्विन के लंबे शासन को बुमराह ने ख़त्म कर उस स्थान पर अपना दावा पेश किया। 881 रेटिंग अंक के साथ बुमराह आईसीसी टेस्‍ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर हैं।

इंग्‍लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्‍ट में जसप्रीत बुमराह ने कुल 9 विकेट झटके, जिसके कारण उन्‍हें काफी फायदा हुआ,वहीं दूसरी ओर रविचंद्रन अश्विन ने सिर्फ तीन विकेट लिए,इसलिए वे गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए।

विशाखापट्टनम टेस्‍ट के पहली पारी में बाएँ हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने अब तक के अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 209 रन की पारी खेली,जिसके कारण वे बल्लेबाजी रैंकिंग में 29वें स्थान पर पहुँच गए हैं। वे 37 पायदान ऊपर चढ़े हैं,जबकि 14 पायदान ऊपर चढ़कर दाएँ हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल करियर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंकिग पर पहुँच गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *