खेलो इंडिया

खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन शुक्रवार से गुलमर्ग में होगा

श्रीनगर, 25 फरवरी (आईएएनएस)| खेलो इंडिया विंटर गेम्स के दूसरे सत्र का आयोजन 26 फरवरी (शुक्रवार) से जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित किया जाएगा। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। इन खेलों में देश के करीब 1200 एथलीट हिस्सा लेंगे। विभिन्न राज्यों से आने वाले एथलीट अलग-अलग वर्गो में भाग लेंगे।

इन खेलों में प्रमुख रुप से स्नो शू रेस, आईस स्केटिंग, आईस हॉकी, स्कीइंग, नॉरडिक स्काई, स्नोबोर्डिग, स्काई माउंटनेरिंग और आईएस स्टॉक आदि शामिल हैं।

राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा भारतीय सेना तथा जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटनेरिग के एथलीट भी विंटर गेम्स में हिस्सा लेंगे।

इसका आयोजन केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, जम्मू-कश्मीर खेल परिषद तथा जम्मू-कश्मीर विंटर गेम्स संघ के सहयोग से कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *