बायजू रवींद्रन

शेयरधारकों को लिखे पत्र में बायजू रवींद्रन ने कहा : मेरा सिर खून से लथपथ है, पर झुका हुआ नहीं है

नई दिल्ली,30 जनवरी (युआईटीवी)- शेयरधारकों को लिखे अपने पत्र में एडटेक कंपनी बायजू के संस्थापक और सीईओ बायजू रवींद्रन ने विलियम अर्नेस्ट हेनले की एक छोटी कविता इनविक्टस की पंक्ति उद्धृत करते हुए कहा, मेरा सिर खून से लथपथ है, लेकिन नतमस्तक नहीं हूँ। एडटेक कंपनी बायजू वर्तमान में संकटों से जूझ रहा है।

रवींद्रन ने जो पत्र शेयरधारकों के लिए लिखा है,उसमें कहा है कि कंपनी 20 करोड़ डॉलर का राइट्स इश्यू लॉन्च कर रही है,जिससे सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों का समर्थन और कंपनी के चल रहे पूँजीगत व्यय को वित्तपोषित किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि मुझ में मौके के दबाव और परिस्थिति के दबाव को सहन करने की क्षमता है। इसलिए ऐसे चुनौती और कठिनाई के समय में ना तो मैं रोया और ना ही हार माना। मेरा सिर तो खून से लथपथ है,लेकिन झुका हुआ नहीं है।

बायजू
बायजू

बायजू के संस्थापक और सीईओ बायजू रवींद्रन ने कहा कि बायजू को कुछ कंपनियों से मिले चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इसलिए पिछले के कुछ महीने हमारे लिए मुश्किलों भरा रहा है। लेकिन हमारा मानना है कि यदि हम शीघ्र पूँजी जुटाने में कामयाब हो जाते हैं,तो हम आवश्यक संसाधन प्राप्त कर सकेंगे,जो कंपनी के पुनर्निर्माण और विस्तार के लिए जरूरी है। व्यवसाय के संचालक को जारी रखने के लिए हम इसका उपयोग कर सकेंगे और साथ ही इसका उपयोग कंपनी को अधिक टिकाऊ बनाने तथा दायित्वों के प्रबंधन के लिए किया जाएगा।

बायजू रवींद्रन ने कहा कि आज के इस वृहद परिवेश में बहुत कुछ बदल गया है,लेकिन हमने जो संकल्प और भरोसा कंपनी के मिशन में लिया था वह अपरिवर्तित है। इस अनिश्चित समय में कई कठोर निर्णय कंपनी के सर्वोत्तम हित को देखते हुए लिए हैं और हम ऐसा आने वाले समय में भी करेंगे। ”

उन्होंने कहा, हमारी आखिरी बाहरी पूँजी जुटाने के 21 महीने हो गए हैं। इस दौरान हमने निष्पादन पर केंद्रित एक दुबला संगठन बनने के लिए काम किया और अपनी लागत में भी कटौती की है।

पिछले 18 महीनों में बायजू के संस्थापकों ने सबसे बड़े शेयरधारक के रूप में 1.1 आरब डॉलर से भी अधिक का निवेश किया है।

बायजू के संस्थापक और सीईओ बायजू रवींद्रन ने कहा कि, ” कंपनी को अपने मिशन को पूरा करने के लिए जिन संसाधनों की जरुरत है,उसके लिए यह पूँजी वृद्धि आवश्यक है। अन्य मूल्य हानि को पूँजी वृद्धि से ही रोका जा सकता है। हमने पूँजी जुटाने के लिए राइट्स इश्यू तंत्र का उपयोग करने का निर्णय लिया है,जो हमारे सभी मौजूदा शेयरधारकों को इसमें हिस्सा लेने का मौका देगा।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *