कोविड सेंटर में लगी आग, 5 की मौत

मुंबई : कोविड सेंटर में लगी आग, 5 की मौत

मुंबई, 26 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- मुंबई के भांडुप में ड्रीम्स मॉल के भीतर बने सनराइज हॉस्पिटल में शुक्रवार तड़के आग लगने से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है और लगभग 75 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। यहां इन सभी पांच मृत और तीन घायल वरिष्ठ नागरिकों का कोविड-19 का इलाज चल रहा था।

बीएमसी आपदा नियंत्रण के मुताबिक, आधी रात को इमारत की पहली मंजिल पर आग की लपटें देखी गईं, जो देखते ही देखते दूसरे माले पर भी फैल गई। इस तीन मंजिला मॉल की सबसे ऊपरी मंजिल पर कोविड-19 अस्पताल है।

मुंबई फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन की टीमें आग से निपटने के लिए मौके पर पहुंची और साथ ही यहां भर्ती कोविड-19 के मरीजों को आसपास के अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया।

अस्पताल ने शुक्रवार सुबह अपने दिए एक बयान में कहा है कि परिसर में कोविड-19 के दो मरीजों के शव मिले हैं और अब आगे मिलने वाली जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

आज सुबह कम से कम दस फायर टेंडर्स इस आग पर काबू पाने के काम में लगे रहे और इसी के साथ अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकाणी सहित पुलिस, फायर ब्रिगेड के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।

मरीजों को मुलुंड में स्थित जम्बो कोविड फील्ड हॉस्पिटल और फॉर्टिस हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *