नई दिल्ली,13 सितंबर (युआईटीवी)- कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो दो दिनों के पश्चात कनाडा के लिए रवाना हो गए हैं। उनके विमान में टेक्निकल (तकनीकी ) खामी आ गई थी। इसके ठीक होने के पश्चात प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कनाडा के लिए प्रस्थान कर गए हैं।
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत की राजधानी नई दिल्ली में 9 -10 सितम्बर 2023 को आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए शुक्रवार 8 सितम्बर 2023 के शाम को नई दिल्ली पहुँचे थे। जी-20 शिखर सम्मेलन समाप्त होने के पश्चात 10 सितम्बर 2023 को ही उन्हें वापस लौटना था। लेकिन उनके विमान में कुछ टेक्निकल गड़बड़ी आ गई। जिसके वजह से उन्हें नई दिल्ली में ही रुकना पड़ा।
जब उनके विमान में तकनीकी खराबी आई,तब कनाडा से दूसरा विमान भी मँगवाया गया था। लेकिन उस दूसरे विमान के आने में समय लग रहा था और तब तक जिस विमान में तकनीकी खराबी आई थी वह भी ठीक हो गया। अब जब विमान की टेक्निकल खामी को ठीक कर दिया गया तो प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ कनाडा के लिए रवाना हो गए।

कनाडा पीएमओ के प्रेस सचिव मोहम्मद हुसैन ने जानकारी दिया कि विमान की टेक्निकल खराबी को दूर कर दिया गया है और विमान को उड़ान भरने की मंजूरी भी दे दी गई है।
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कनाडा-भारत के बीच राजनयिक संबंधो को मजबूती और दृढ़ता देने की बातचीत हुई। इसके साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर भी द्विपक्षीय बैठक कर वार्ता हुई।