शरीब हाशमी और कुमुद मिश्रा

शरीब हाशमी, कुमुद मिश्रा ‘मिशन मजनू’ की टीम में शामिल

मुंबई, 8 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- अभिनेता शरीब हाशमी और कुमुद मिश्रा आगामी जासूसी थ्रिलर ‘मिशन मजनू’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना के साथ शामिल होंगे। शरीब ने कहा, “मैं ‘मिशन मजनू’ का हिस्सा बनकर बेहद खुश और रोमांचित हूं। मैं फिल्म की स्क्रिप्ट से खासा प्रभावित हुआ, जो बात मुंझे रोमांचित करती है, वह यह है कि यह देशभक्ति और वीरता पर आधारित है। मैं इस फिल्म के माध्यम से रॉ एजेंटों की कड़ी मेहनत जश्न मनाते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

कुमुद ने कहा, “मैं इस मनोरंजक कहानी का हिस्सा बनने पर उत्साहित हूं।”

यह जासूसी थ्रिलर भारत के एक महत्वाकांक्षी गुप्त ऑपरेशन पर आधारित है, और 1970 के दशक की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। यह पाकिस्तान में चलाए गए एक भारतीय मिशन की कहानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *