निक्की हेली

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप को वोट देने की बात कही,उप राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर चर्चा हुई तेज

वाशिंगटन,23 मई (युआईटीवी)- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में निक्की हेली पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस के रिपब्लिकन उम्मीदवार की रेस की प्राइमरी में चुनौती देने वाली सबसे बड़ी उम्मीदवार थी। बुधवार को निक्की हेली ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में वोट डालने की बात कही।

हडसन इंस्टीट्यूट में भारतीय मूल की पूर्व राजनयिक निक्की हेली ने कहा,मैं डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में वोट करूँगी।

इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया,एक मतदाता के रूप में एक ऐसा राष्ट्रपति चुनना मेरी प्राथमिकता है,जो हमारे दुश्मनों की जिम्मेदारी तय करे और वह हमारे सहयोगियों के पीछे खड़ा होने वाला हो,सीमा की सुरक्षा करेगा। पूँजीवाद और स्वतंत्रता का समर्थन करने वाला राष्ट्रपति होना चाहिए। ऐसा राष्ट्रपति होना चाहिए जो समझता हो कि हमें अपना कर्ज कम करना है।

उन्होंने आगे कहा कि पहले भी मैंने स्पष्ट तौर से कहा है कि इन नीतियों में डोनाल्ड ट्रंप खरे नहीं उतरते हैं। लेकिन,राष्ट्रपति जो बाइडेन तो पूरी तबाही हैं।

निक्की हेली द्वारा दिए गए इस बयान से चुनाव में उनका डोनाल्ड ट्रंप का साथी उप राष्ट्रपति उम्मीवार के तौर पर बनने की चर्चा तेज हो गई है।

चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के साथी के नामों को लेकर कई लोगों के विकल्प खुले रखे हैं, लेकिन इन नामों में निक्की हेली के नाम को सिरे से खारिज किया गया है।

लेकिन रिपब्लिकन पार्टी की राष्ट्रपति पद की पूर्व उम्मीदवार निक्की हेली ने जिस प्रकार से ट्रंप के बारे में अपने विचार में बदलाव लाए हैं,हेली के बारे में भी ट्रंप विचार कर सकते हैं।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारतीय मूल की पूर्व राजनयिक निक्की हेली ने प्राइमरी के दौरान मानसिक रूप से दिवालिया तक कह दिया था। एक बार हेली को ट्रंप ने नैन्सी पेलोसी कह दिया था। नैन्सी पेलोसी प्रतिनिधि सभा की पूर्व डेमोक्रेटिक स्पीकर रह चुकी हैं। हेली ने ट्रंप के इस वक्तव्य के कारण राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की दिमागी जाँच की भी वकालत की थी।

मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन उम्मीद लगाए हुए थे कि हेली के समर्थक उनके लिए वोट करेंगे,लेकिन ऐसा होने की संभावना हेली के इस बयान के बाद बहुत कम हो गई है।

यदि डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति बनना है,तो उन्हें भी हेली के समर्थकों की आवश्यकता है। राष्ट्रपति पद के रेस से बाहर हो जाने के बावजूद भी हेली को 14 प्रतिशत वोट रिपब्लिकन प्राइमरी में मिले हैं। अब तक संभावित उप राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने जिन लोगों के नाम को विकल्प के तौर पर सामने रखा है,उनमें निक्की हेली का नाम शामिल नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *