पाकिस्तान में दर्ज कोविड-19 के 2,500 नए मामले

इस्लामाबाद, 20 नवंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2,500 से अधिक नए मामलों का खुलासा हुआ है। यहां चार महीने बाद कोरोना के दैनिक मामलों में इतना इजाफा देखने को मिला है। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने इसका खुलासा किया है।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीओसी ने कहा है कि गुरुवार को देश में 2,547 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके साथ कुल मामलों की संख्या 365,927 तक पहुंच गई है।

इससे पहले 11 जुलाई को 2,500 से अधिक मामले सामने आए थे और उसके बाद से मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है।

सितंबर में दैनिक मामलों की संख्या 300 से भी कम दर्ज हुई थी, लेकिन अक्टूबर में दोबारा से इनमें वृद्धि देखी गई।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के एक अधिकारी ने कहा कि यह उम्मीद की गई थी कि सर्दियों के मौसम में मामलों की संख्या बढ़ जाएगी।

अधिकारी के हवाले से डॉन न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “सर्दियों में इन्फ्लूएंजा के वायरस अधिक सक्रिय हो जाते हैं। बारिश के चलते कोरोनावायरस के मामलों की संख्या में कमी आई थी क्योंकि नमी वाले वातावरण में ये भारी हो जाते हैं और जमीन पर तुरंत गिर पड़ते हैं।”

इसमें आगे कहा गया, “हालांकि सर्दियों में नमी कम होने के चलते ये हवा में काफी देर तक बने रहते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *