यूरो 2020 : जर्मनी ने पुर्तगाल को 4-2 से हराया, अंतिम-16 में पहुंचने की उम्मीदें कायम

बर्लिन , 20 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)| जर्मनी ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए यहां म्यूनिख के फुटबाल एरेना स्टेडियम में खेले गए यूरो 2020 के ग्रुप-एफ मैच में मौजूदा चैंपियन पुर्तगाल को 4-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान जर्मनी ने अंतिम-16 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में पुर्तगाल ने 15वें मिनट में ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली।

लेकिन इसके बाद जर्मनी ने किस्मत के सहारे ही सही अच्छी वापसी की और 39वें मिनट तक 2-1 की बढ़त बना ली। मेजबान टीम के लिए ये दोनों गोल उसे आत्मघाती गोल के रूप में मिला। पहला आत्मघाती गोल पुर्तगाल के रूबेन डियास ने 35वें मिनट में जबकि इसके चार मिनट बाद ही दूसरा आत्मघाती गोल डियास के टीम साथी राफेल गुरेइयो ने किया।

जर्मनी ने इसके बाद 51वें मिनट में काई हेवटर्ज के और 60वें मिनट में रोबिन गोसेंस के गोल की मदद से स्कोर को 4-1 तक पहुंचा दिया। हालांकि पुर्तगाल के लिए 67वें मिनट में डिएगो जोटा ने गोल जरूर किया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और जर्मनी ने 4-2 से शानदार जीत अपने नाम कर ली।

जर्मनी की जीत के बाद ग्रुप-एफ में फ्रांस चार अंकों के साथ टॉप पर है जबकि जर्मनी (3 अंक), पुर्तगाल (3 अंक) और हंगरी (1 अंक) है।

जर्मनी अब अगर 23 जून को हंगरी को हरा देता है तो वह अगले दौर में पहुंच जाएगा जबकि पुर्तगाल को फ्रांस के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *