मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के 9 अस्पतालों में 22 नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट

नई दिल्ली, 12 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)- दिल्ली सरकार के 9 अस्पतालों में 22 नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वर्चुअल माध्यम से इनका उद्घाटन किया। सीएम ने कहा कि इन प्लांट्स की संयुक्त क्षमता 17 मीट्रिक टन है और अब तक दिल्ली में ऑक्सीजन के कुल 27 प्लांट चालू हो चुके हैं। दिल्ली में केंद्र सरकार के भी छह ऑक्सीजन के प्लांट चालू हो गए हैं और केंद्र के 7 प्लांट अभी आने वाले हैं। इसके अलावा, ऑक्सीजन के 17 और प्लांट जुलाई तक लग जाएंगे।

सीएम ने कहा कि संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार पूरी शिद्दत के साथ तैयारी कर रही है। कोरोना की इस लहर में हमें सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की किल्लत महसूस हुई। कहीं से ऑक्सीजन मिली, तो उसे लाने के लिए हमारे पास टैंकर नहीं थे। इसलिए हम ऑक्सीजन टैंकर भी खरीद रहे रहे हैं। इससे पहले, हम भंडारण के लिए तीन ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक और 13.5 मीट्रिक टन संयुक्त क्षमता के दो ऑक्सीजन के प्लांट का भी उद्घाटन कर चुके हैं।

इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की यह लहर देश के लिए भले ही दूसरी लहर रही हो, लेकिन हमारे दिल्ली के लिए यह चौथी लहर थी। दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने बड़ा संघर्ष और बड़े अनुशासन के साथ मिलकर इसका सामना किया और इस पर काबू पाने में हम लोग सफल रहे। इसमें हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिक स्टाफ और सफाई कर्मचारियों आदि ने बहुत बढ़-चढ़कर भूमिका अदा की। मैं कई डॉक्टर को जानता हूं, जो कई-कई दिनों तक अपने घर नहीं गए। उन सब के प्रति दिल्ली की जनता की तरफ से मैं आभार व्यक्त करता हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चौथी लहर बहुत भयानक थी। इसका आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि जो पहली लहर आई थी, उसकी पीक के दौरान प्रतिदिन 4500 केस आए थे। पिछले साल सितंबर के आसपास जब दूसरी लहर आई थी, उसमें 6 हजार के करीब केस थे। जो तीसरी आई थी, उसमें 8500 केस प्रतिदिन आए थे और यह जो चौथी लहर आई थी, उसमें केस 8500 से बढ़कर एकदम से 28,000 केस प्रतिदिन आ रहे थे।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार बहुत ज्यादा लोग बीमार पड़ रहे थे। इस बार हमने कई सारे लोगों को खोया। अगर आप चारों तरफ अपने लोगों से बातचीत करें, तो ऐसा लगता है कि शायद ही कोई ऐसा घर था, जो कोरोना से अछूता रहा। हर घर में कोई न कोई बीमार पड़ा और लोगों ने अपनो को खोया। लेकिन हम सब लोगों ने मिलकर इस का मुकाबला किया और इसमें इंडस्ट्री के सहयोग के लिए मैं बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं। दिल्ली सरकार की जिन लोगों ने मदद की, उन सभी का मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और दिल्ली की जनता की तरफ से उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *