खजुराहो नृत्य समारोह

खजुराहो नृत्य समारोह के उद्घाटन के साक्षी बने 8 देशों के राजदूत

छतरपुर, 21 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- मध्य प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में ’48वां खजुराहो नृत्य समारोह’ रविवार की रात को शुरू हो गया। 26 फरवरी तक चलने वाले इस समारोह के उद्घाटन समारोह के आठ देशों के राजदूत और उच्चायुक्त मौजूद रहे। इस समारोह का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने कहा कि नृत्य समारोह खजुराहो की उत्कृष्ट पाषाण कला को विश्व स्तर पर पहचान दिलाएगा। यह न सिर्फ प्रदेश और देश बल्कि विश्व के सांस्कृतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ेगा।

राज्यपाल पटेल ने पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा और सांसद विष्णु दत्त शर्मा के साथ दीप जला कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने भारत माता के चित्र पर पुष्प भी अर्पित किये।

खजुराहो नृत्य समारोह के उद्घाटन समारोह प्रस्तुतियों के साक्षी बनने के लिए आठ देशों कोरिया, अर्जेंटिना, वियतनाम, ब्रूनेई, फिनलेंड, मलेशिया, थाईलेंड और लाओ के राजदूत और उच्चायुक्त शामिल हुए।

इस समारोह में कलाकारों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय कालिदास सम्मान, राज्य रूपंकर कला पुरस्कार, देवकृष्ण जटाशंकर जोशी पुरस्कार, दत्तात्रेय दामोदर देवलालीकर पुरस्कार, जगदीश स्वामीनाथन पुरस्कार, विष्णु चिंचालकर पुरस्कार, रघुनाथ कृष्णराव फड़के पुरस्कार, राम मनोहर सिन्हा पुरस्कार सागर प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *