अमूल दूध

अमूल दूध 2 रुपये प्रति लीटर हुआ महँगा,जनता दिखी मायूस,कहा- सरकार महँगाई पर करे नियंत्रण

नई दिल्ली,3 जून (युआईटीवी)- अमूल ने चुनाव के नतीजों से पहले दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी कर आम आदमी को झटका दिया है। दूध की कीमतों में गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की है। गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करते हैं। अमूल की ओर से जो कीमतों में बढ़ोतरी की गई है,उसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। अमूल दूध के दाम देशभर में बढ़ाया गया है। आधा लीटर के पैकेट पर 1 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। जबकि गाय के दूध पर 1 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। एक रुपया की बढ़ोतरी आधा किलो दूध पर भी किया गया है और 1 किलो पर भी 1 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया गया है।

जब ग्राहक सुबह-सुबह दूध लेने के लिए दुकान पर पहुँचे,तो उन्हें दूध के महँगा होने के बारे में पता चला। अमूल दूध के दामों में आज से बढ़ोतरी की गई है। अमूल दूध के कीमत में बढ़ोतरी के कारण ग्राहकों के चेहरे पर मायूसी देखी गई। ग्राहकों का कहना है कि दूध के बढ़े हुए दाम के बारे में उन्हें उस समय पता चला जब वे दूध खरीदने के लिए दुकान पर पहुँचे।

दिल्ली के पुष्प विहार में एक ग्राहक ने बताया कि मैं प्रतिदिन 3 लीटर गाय का दूध लेता हूँ और उसके लिए मैं 168 रुपए देता हूँ,लेकिन आज मुझे 3 रुपए अधिक 171 रुपए देने पड़े। ये रोजमर्रा की जरूरत वाली चीज है,जिससे समझौता नहीं किया जा सकता है। चीजों की कीमत का चुनाव के बाद अचानक से बढ़ जाना हैरान करने वाला है। सरकार से मेरी उम्मीद है कि जो भी नई सरकार बने,वह थोड़ा तो महँगाई पर नियंत्रण करे।

कोल्ड कॉफी की दुकान चलाने वाले एक मालिक ने कहा कि दूध के कीमत में वृद्धि हो जाने से उसका बजट प्रभावित हो जाएगा। क्योंकि दूध के दाम को बढ़ाया गया है,तो वे कोल्ड कॉफी के दाम को बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।

अमूल दूध का दाम बढ़ाए जाने के बाद दूध कंपनी मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा कि 3 जून से प्रति लीटर दूध पर दो रुपये अधिक चुकाने पड़ेंगे। दूध की सभी वैराइटों टोकन मिल्क,टोंड मिल्क,गाय के दूध,फुल क्रीम मिल्क,भैंस का दूध और डबल टोंड मिल्क पर ये बढ़े हुए दाम लागू होगा। इससे पहले फरवरी 2023 में मदर डेयरी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *